रायपुर

मूणत के विरोध में प्रदर्शन
26-Nov-2025 7:17 PM
मूणत के विरोध में प्रदर्शन

रायपुर, 26 नवंबर। युवा कांग्रेस के  कार्यकर्ताओं ने साइंस कालेज यूथ हब शिफ्टिंग के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान कालेज के पास जीई रोड पर लगे राजेश मूणत के होर्डिंग पर कालिख पोतकर युवाओं का रोजगार छिनने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि अपनी हठधर्मिता के कारण मूणत ने लोगों का रोजगार छीना।


अन्य पोस्ट