रायपुर

पॉवर कंपनी के सुगम संगीत में दीपा और सीता ने बाजी मारी
26-Nov-2025 7:16 PM
पॉवर कंपनी के सुगम संगीत में दीपा और सीता ने बाजी मारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 नंवबर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के क्रीड़ा एवं कला परिषद व्दारा क्षेत्रीय सुगम संगीत प्रतियोगिता का आयोजन डंगनिया स्थित मुख्यालय में किया गया। इसमें प्रबंध निदेशक भीमसिंह कंवर ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इसमें अटल बिहारी ताप विद्युत गृह मड़वा की दीपाली गुप्ता और सीता कंवर ने सर्वाधिक तीन स्पर्धा में बाजी मारी। समापन समारोह में वरिष्ठ अधिकारियों ने भी अपनी रूचि और प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए गीत गाकर स्वर लहरियां बिखेरी।

पुरस्कार वितरण समारोह में ईडी केएस मनोठिया, एमएस चौहान, सीई संजीव सिंह, अधीक्षण अभियंता  महेश ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित थे। इसमें अनुभाग अधिकारी शंकर नारायण नायडू एवं अमरजीत राम अंबिकापुर को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। 

प्रतियोगिता में गीत गायन स्पर्धा में पुरूष वर्ग से श्रीधर अय्यर रायपुर सेंट्रल प्रथम एवं दुर्ग के श्रवण कुमार व्दितीय रहे। महिला वर्ग से प्रथम मड़वा की सीता कंवर एवं व्दितीय दीपाली गुप्ता रहीं। फिल्मी गीत गायन स्पर्धा में पुरुष वर्ग से जगमोहन राव रायपुर प्रथम एवं श्री सत्यनारायण श्रीवास बिलासपुर व्दितीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग से दीपाली गुप्ता प्रथम व सीता कंवर व्दितीय रहीं।

 काव्य पाठ स्पर्धा में पुरुष वर्ग से प्रथम अजय कुमार साहू मड़वा एवं व्दितीय आलोक शर्मा कोरबा पूर्व रहे। महिला वर्ग से राजनांदगांव की पूजा ग्वालवंशी प्रथम एवं हेमलता तिवारी पाठक रायपुर व्दितीय रहीं। वादन स्पर्धा में पुरुष वर्ग से राहुल बरेठ बिलासपुर प्रथम एवं रायपुर क्षेत्र के तीजूराम नेताम व्दितीय रहे। महिला वर्ग से मड़वा की दीपाली गुप्ता प्रथम व सीता कंवर व्दितीय रहीं।

  कराओके में गीत गायन की स्पर्धा हुई, जिसमें महिला वर्ग से उर्मिला प्रसाद रायपुर प्रथम व प्राची वर्मा रायपुर सेंट्रल व्दितीय रहीं। पुरूष वर्ग से दिलीप पाठक प्रथम व श्री आलोक शर्मा कोरबा व्दितीय रहे। युगल में निवेदिता राघवन व जगनमोहन रायपुर की जोड़ी प्रथम व दीपाली गुप्ता व सतीश यदु मड़वा व्दितीय स्थान पर रहे।


अन्य पोस्ट