रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 26 नवंबर। जय बूढ़ा देव क्रिकेट समिति एवं ग्राम पंचायत ढाबाडीह के संयुक्त तत्वावधान में ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कुल 32 टीमों ने भाग लिया।
15 नवंबर से शुभारंभ होकर 23 नवंबर को समापन हुआ। फाइनल मैच मोपकी एवं मोपका टीम के बीच सम्पन्न हुआ। जिसमें मोपकी की टीम विजयी घोषित हुई। द्वितीय स्थान पर मोपका, तृतीय भोथी डीह, एवं चतुर्थ स्थान पर केश डबरी रहे।
समापन एवं पुरस्कार वितरण में राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष केके वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता हेमंत ध्रुव सरपंच ढाबाडीह ने किया।
मुख्य अतिथि केके वर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, खिलाडिय़ों को अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ खेल भावना एवं अनुशासन में रहते हुए अपने खेल का प्रदर्शन करते रहना चाहिए। उन्होंने युवाओं एवं ग्रामीणों को नशे से दूर रहने की अपील की। सरपंच हेमंत ध्रुव ने कहा कि आने वाले समय में इससे बेहतर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
समापन समारोह में प्रथम 21 हजार, एवं ट्रॉफी, द्वितीय 11 हजार एवं ट्रॉफी, तृतीय 5 हजार एवं ट्रॉफी, चतुर्थ 3 हजार एवं ट्रॉफी के साथ मैंन ऑफ द मैच,बेस्ट बैट्समैन,बेस्ट कीपर,बेस्ट फिल्डर, के अलावा बेस्ट ऑलराउंडर खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भुनेश्वर ध्रुव, डीवेंडर वर्मा, दीपक ध्रुव, योगी वर्मा, गोपाल दास,अमित निर्मलकर, महादेव ध्रुव, जितेंद्र फ़ेकर के अलावा भारी संख्या मे ग्रामीण एवं खिलाड़ी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश वर्मा ने किया जबकि आभार व्यक्त क्षेत्रीय जनपद सदस्य चंद्रशेखर ध्रुव ने किया। उक्त जानकारी सीनियर खिलाड़ी एवं सरपंच हेमंत ध्रुव ने दी।


