रायपुर

गजेंद्र सिंह राठौर को पीएचडी
23-Nov-2025 6:41 PM
गजेंद्र सिंह राठौर को पीएचडी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 नवंबर। रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने गजेंद्र सिंह राठौर को पीवी-बैटरी एनर्जी स्टोरेज बेस्ड सिस्टम के मॉडलिंग, सिमुलेशन और इम्प्लीमेंटेशन में शोध कार्य के लिए पीएचडी  प्रदान की है। उन्होंने अपना शोध हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के कुलपति प्रोफेसर संजय तिवारी के निर्देशन तथा एनआईटी, रायपुर के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आर.एन. पटेल के सह-निर्देशन में पूर्ण किया। उनका कार्य लो-वोल्टेज डीसी वितरण की संभावनाओं पर भी केंद्रित है, जिससे रूह्वद्यह्लद्ब स्ह्लड्डद्दद्ग ष्टशठ्ठ1द्गह्म्ह्यद्बशठ्ठ रुशह्यह्यद्गह्य को कम किया गया और दक्षता में सुधार हुआ। वर्तमान में डॉ. राठौर 400 के.वी. उपकेंद्र संभाग सीएसपीटीसीएल, रैता में कार्यरत है।


अन्य पोस्ट