रायपुर

छत्तीसगढ़ में बिजली बिल हाफ धोखा है-आप
21-Nov-2025 9:23 PM
छत्तीसगढ़ में बिजली बिल हाफ धोखा है-आप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 नवंबर। आप पार्टी ने कहा कि  विधानसभा चुनाव 2023 के समय नरेंद्र मोदी की गारंटी के तहत बिजली बिल हाफ का नारा देकर भोली भाली जनता से वोट बटोर कर सरकार बनाने के बाद सुरक्षा निधि, स्मार्ट मीटर एवं बिजली बिल की दरों में बेतहाशा वृद्धि की गई। अब बिजली बिल हाफ का निर्णय जनता के साथ छलावा है।

आम आदमी पार्टी कर्मचारी विंग के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार झा ने बताया है कि जिस प्रकार निरंतर पेट्रोल की दरों में बेतहाशा वृद्धि कर एक-दो रुपए कमी करने का निर्णय कर स्वयं अपना पीठ थपथपाते हैं, वैसे ही 100 यूनिट को बढ़ाकर 400 यूनिट कर दिया गया, बाद में अब 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ किया जा रहा है। प्रदेश की जनता को पूर्व में चार-पांच सौ रुपए बिजली बिल आता था, अब वह 1500/- -2000/-रू के करीब पहुंच गया है। श्री झा ने कहा है की बिजली बिल हाफ के बजाय जिस दिन  विष्णु देव सरकार शपथ लिया उस दिन जो बिजली का दर था वह लागू कर दिया जाए तो भी जनता को लाभ होगा। पहले बढ़ाओ फिर घटाओ की नीति जनता के साथ छलावा है।

प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू,कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम जायसवाल, महासचिव वदूद आलम, प्रमुख प्रवक्ता सूरज उपाध्याय, संगठन प्रभारी नंदन कुमार सिंह, दुर्गा झा, परमानंद जांगड़े, मुन्ना बिसेन, अजीम खान, नवनीत नंदे, कलावती मार्को, इमरान खान एम हैदरी,आर एस ठाकुर, शिव शर्मा, सागर क्षीरसागर, वीरेंद्र पवार, नरेंद्र ठाकुर  ने छत्तीसगढ़ में सर प्लस बिजली होने पर श्री अरविंद केजरीवाल की नीति जिसे अमेरिका में लागू कर महापौर का चुनाव भारतीय मनदानी जीते थे।


अन्य पोस्ट