रायपुर
बड़ी नाली पर बनाये 11 पाटों को तोड़ बहाव सामान्य किया निगम ने
07-Nov-2025 7:17 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 7 नवंबर। निगम की सफाई टीम ने वार्ड के 9 के अंतर्गत विधानसभा मार्ग पर शुभम ढाबा के समीप बड़ी नाली पर बनाये गए 11 पाटों को तोडक़र नाली की अवरुद्ध सफाई व्यवस्था को बहाल किया। निगम को इस संबंध में शिकायत मिली थी कि। ढाबा संचालक और आसपास के लोगों ने ये पाटे बना रखे थे। यह कार्रवाई जोन कमिश्नर अंशुल शर्मा के नेतृत्व में ईई शरद ध्रुव, जेडएचओ बारोन बंजारे, स्वच्छता निरीक्षक भोला तिवारी की उपस्थिति में की गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


