रायपुर

23 किलो गांजे के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
06-Nov-2025 8:33 PM
23 किलो गांजे के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

महिला पहले भी जेल जा चुकी, एक अन्य पुराना हिस्ट्रीशीटर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 नवंबर। पुलिस ने गांजा के साथ अंतर्राज्यीय व महिला सहित कुल 04 तस्करों को गिरफ्तार किया। इनसे कुल 23.014 किलोग्राम गांजा और एक  बुलेट जब्त किया गया है। इनकी कुल कीमत है लगभग 3,80,000/- रूपए आंकी गई है। इनमें एक शेख सारूख उर्फ शाहरूख थाना गंज का है हिस्ट्रीशीटर, जिसके विरूद्ध लगभग 01 दर्जन अपराध दर्ज है।

 वहीं महिला पलक नागवानी उर्फ मिस बच्ची पूर्व में हत्या व नारकोटिक्स एक्ट के मामलों में जेल जा  चुकी है । पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना टिकरापारा क्षेत्रातंर्गत कमल विहार सेक्टर 05 स्थित शिव मंदिर पास बाइक सवार दो लडक़े अपने बैग में गांजा रखे है तथा बिक्री करने की फिराक में थे।

मुखबीर के बताये हुलिए के आरोपी एवं वाहन की पतासाजी करते हुये आरोपियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम प्रतीक शर्मा एवं मोहम्मद शमीम होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। गांजा के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों द्वारा गांजा को चूना भ_ी गंज निवासी शेख सारूख उर्फ शाहरूख एवं मुकूट नगर आजाद चौक निवासी पलक नागवानी उर्फ मिस बच्ची से प्राप्त करना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा शेख सारूख उर्फ शाहरूख एवं पलक नागवानी उर्फ मिस बच्ची की पतासाजी करते हुये दोनों को पकड़ा गया। गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर इनके द्वारा एक मकान में गांजा छिपाकर रखना बताने के साथ ही आरोपी प्रतीक शर्मा एवं मोहम्मद शमीम को भी गांजा देना बताया गया। जिस पर शेख सारूख उर्फ शाहरूख एवं पलक नागवानी उर्फ मिस बच्ची की निशानदेही पर उनके कब्जे से भी गांजा बरामद किया गया।

चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 23.014 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 2,30,000 रूपये तथा बुलेट  सी जी 04 पी एस 1654 कीमत लगभग 1,50,000/- रूपये कुल कीमत  3,80,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में  धारा 20(बी), 20(सी), 29 नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की।


अन्य पोस्ट