रायपुर

8 से छह दिवसीय सन् टू ह्यूमन शिविर
03-Nov-2025 8:17 PM
8 से छह दिवसीय सन् टू ह्यूमन शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 नवंबर। राजधानी  में आठवीं बार नए दृष्टिकोण वाला शिविर का आयोजन बीटीआई ग्राउंड शंकर नगर में 8 से 13 नवंबर और मौन ऊर्जा यात्रा 4 नवंबर को किया जा रहा है। यह आयोजन सन् टू हह्यूमन फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। इसके  प्रमुख श्री आलयजी हैं।इसमें भाग लेने 50 रुपए का एंट्री कार्ड लेना होगा।

पिछले 26 दिनों से, शहर में जागरूकता फैलाने फाउंडेशन के युवाओं ने सैकड़ों लोगों से मुलाकात की है। और उन्हें जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। विभिन्न शहरों में इस शिविर में भाग लेने वाले हजारों लोगों ने 10-20-30 किलो अतिरिक्त वजन कम करके, उच्च रक्तचाप, अस्थमा, माइग्रेन, मधुमेह, कब्ज जैसी बीमारियों से छुटकारा पाकर शारीरिक और मानसिक स्तर पर कई लाभ प्राप्त किए है और अनेक लोग थायराइड की समस्या, हृदय की समस्या, अवसाद और दवाओं को अलविदा कह चुके है। आयोजन समिति की प्रमुख पूर्व महापौर किरणमई नायक ने बताया कि  इस अल्प समय में विभिन्न समूहों में 100 से अधिक छोटे-छोटे डेमो सत्र आयोजित किये जा चुके हैं जिनमें लगभग 5000 से अधिक लोगों ने पंजीकरण करा लिया है।


अन्य पोस्ट