रायपुर
भूमिपूजन में कौशिक का नाम था अब महंत का नहीं, भाजपा दुर्भावना से काम कर रही-उपाध्याय
02-Nov-2025 7:33 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवीन भवन का लोकार्पण किया। लोकार्पण पट्टिका में नेता प्रतिपक्ष डा.चरणदास महंत का नाम न होने पर कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने नाराजगी जताई है। पूर्व विधायक उपाध्याय का कहना है कि भाजपा नेता दुर्भावना की राजनीति कर रहे हैं।
उपाध्याय का कहना है कि कांग्रेस सरकार में जब छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्माण के भूमि पूजन किया गया, तब उस समय के नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक का नाम, पट्टिका में अंकित था। लोकार्पण पट्टिका में आज के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत का नाम अंकित नहीं किया गया।
उपाध्याय ने कहा है कि भाजपा ने वर्तमान में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष को महत्व न देकर अपनी छोटी सोच का परिचय दिया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


