रायपुर

अमित जोगी को घर पर ही रोके रखा प्रशासन ने
01-Nov-2025 7:10 PM
अमित जोगी को घर पर ही रोके रखा प्रशासन ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 नवम्बर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नेता  अमित जोगी को आज प्रशासन की घेरेबंदी में रहे। वे मिनी माता के नाम की रक्षा के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। सुबह जैसे ही अमित जोगी काले कपड़े पहनकर अपने निवास से निकलने लगे, रायपुर पुलिस के सिटी एसपी  रमाकंत साहू और टीआई  दीपक पासवान की टीम ने रोक दिया और उनके निवास पर ही नजरबंद कर दिया।

श्री जोगी द्वारा यह पूछे जाने पर कि उन्हें घर में क्यों रोका जा रहा है, पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि वे च्च्सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं और किसी भी व्यक्ति को काले कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है। श्री जोगी ने बताया, चूंकि हम किसी भी अप्रिय घटना से बचना चाहते थे, इसलिए हमने आज घर पर प्रार्थना और उपवास करने का निर्णय लिया है।

छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने के उत्सव की भावना को ध्यान में रखते हुए, श्री अमित जोगी ने व्यक्तिगत रूप से उन्हें रोकने के लिए भेजे गए लगभग 30 पुलिसकर्मियों को मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया। यह कदम सरकार के कार्यों और विपक्ष की प्रतिक्रिया के बीच के अंतर को रेखांकित करता है।

यह कोई राजनीतिक विरोध नहीं, बल्कि एक नैतिक विरोध है। यह छत्तीसगढ़ की आत्मा के लिए एक संघर्ष है, श्री जोगी ने कहा। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोकतंत्र में काले कपड़े पहनना भी अपराध बन गया है। हमारा विरोध पूरी तरह से शांतिपूर्ण और प्रतीकात्मक था।


अन्य पोस्ट