रायपुर

पीएम विजिट की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच स्टंटबाजी
30-Oct-2025 8:25 PM
पीएम विजिट की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच स्टंटबाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 अक्टूबर। प्रधानमंत्री के दौरे के लिए नए पुराने शहर में पुलिस की पिछले सप्ताह भर से चल रही चाक चौबंद व्यवस्था के बीच स्टंटबाजी की एक वीडियो वायरल हुआ है।

 इसमें दो युवक तेज रफ्तार कार चलाते हुए सडक़ पर खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये दोनों युवक संजय नगर क्षेत्र के रहने वाले हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नया रायपुर की चौड़ी और खाली सडक़ों पर ये युवक बिना किसी डर के कार को जिगजैग अंदाज में दौड़ा रहे हैं, बीच-बीच में खतरनाक ओवरटेक और हैंडब्रेक स्टंट भी करते दिखाई देते हैं। आसपास से गुजरने वाले अन्य वाहन चालकों ने शूट कर वायरल किया।

यह वीडियो बीते रविवार देर रात का बताया जा रहा है। नया रायपुर में सडक़ों पर ट्रैफिक कम होने का फायदा उठाकर इन युवकों ने कार से हाई-स्पीड ड्राइविंग और बोनट स्टंट किए।   रायपुर यातायात पुलिस  वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान कर रही है।


अन्य पोस्ट