रायपुर
दो नए व्यवसायिक परिसर का निर्माण एजेंडे में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 अक्टूबर। राजधानी नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक छह महीने बाद कल बुलाई गई है। पिछली बैठक म?ई में हुई थी। निगम भवन में होने वाली कल की बैठक में पहले पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की जाएगी. तदुपरान्त एक घण्टे का प्रश्नकाल होगा। इसमें भाजपा के आधा दर्जन पार्षदों ने भी प्रश्न लगाएं हैं।
दोपहर 12 बजे से इसके पश्चात मेयर इन काउंसिल की पिछली दो बैठकों में पारित संकल्प के साथ 14 प्रस्ताव पारित किए जाएंगे।पर एजेंडावार चर्चा एवं विचार- विमर्श किया जायेगा। कल सभा संचालन में समन्वय के लिए सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने मंगलवार दोपहर 12 बजे कांग्रेस ,दोपहर 12:30 बजे निर्दलीय पार्षदों, संध्या 4 बजे भाजपा पार्षदों के साथ चर्चा की।
एजेंडे में शामिल प्रस्ताव में पचपेड़ी नाका से सीएसईबी चौक बूढ़ापारा तक 37. 16 करोड़ का गौरवपथ निर्माण, 18 प्रमुख रोड जक्शन का विकास, महादेवघाट जीर्णोद्धार, तेलीबांधा चौक के पास टेक्निकल टॉवर एवं आईटी टॉवर, खम्हारडीह में ढाई हजार कि.ली. क्षमता का जलागार, और घरेलू कनेक्शन, शहर में तीन नए वर्किंग वूमेन हॉस्टल निर्माण, टॉउनहाल बुकिंग निर्माण, नामांतरण एवं आवेदन शुल्क निर्धारण, नेताजी स्टेडियम और मंगलम परिसर की दूकानों को पट्टे पर देने का प्रस्ताव , धरना प्रदर्शन, अस्थाई पंडाल के लिए शुल्क निर्धारण, इंदौर की तर्ज पर कचरा गाडिय़ों की मॉनिटरिंग व्यवस्था, रोड सफाई मशीन दो साल बढ़ाने का प्रस्ताव।


