रायपुर

डेका ने भव्य जनजातीय संग्रहालय का लिया जायजा
27-Oct-2025 8:42 PM
डेका ने भव्य जनजातीय संग्रहालय का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 अक्टूबर। राज्यपाल  रमेन डेका ने आज अटल नगर नवा रायपुर में आदिवासी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में शहीद वीर नारायण सिंह जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी स्मारक सह-संग्रहालय का जायजा लिया।

श्री डेका ने कहा कि छत्तीसगढ़ के जनजातियों की परंपरा, संस्कृति, असम राज्य के जनजातियों से मिलती जुलती है।

राज्यपाल ने डिजिटल संग्रहालय के अवलोकन के दौरान एआई  तकनीक से कियोस्क पर क्लिक कर अपनी जनजातीय फोटो भी निकलवाई साथ ही एआई तकनीक से प्रधानमंत्री के साथ फोटो भी खिंचवाए। इस  दौरान के विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने दोनों संग्रहालयों की विस्तृत जानकारी दी।

राज्यपाल श्री डेका ने परिसर में एक पेड़ मां के नाम पर महुवा के पौधे लगाए। राज्यपाल को छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता संग्राम के आदिवासी जननायकों पर आधारित आदि विद्रोह पुस्तक की प्रति एवं जनजातीय संस्कृति पर आधारित पेंटिंग भेंट की गई।

इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव डॉ. सी.आर.प्रसन्ना, विभाग के आयुक्त डॉ. सारांश मित्तर, जनजाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान की संचालक श्रीमती हिना अनिमेेष नेताम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट