रायपुर

सड्डू में पटाखा दुकानदारों ने जमकर विरोध किया
26-Oct-2025 7:51 PM
सड्डू में पटाखा दुकानदारों ने जमकर विरोध किया

रायपुर, 26 अक्टूबर। पटाखा दुकानदारों ने सड्डू में रविवार को जमकर विरोध किया। वे अपनी दुकानें बेतरतीब ढंग से तोडऩे पर विरोध जता रहे थे। बीती दीवाली के समय इन कारोबारियों ने सड्डू तालाब किनारे अपनी अस्थाई दुकानें टीन के शेड और लकडिय़ों से बनाया था। त्योहार बाद कल और आज निगम के अमले ने इन दुकानों को तहस नहस तरीके से जमींदोज किया। निगम छठ पर्व के लिए तालाब किनारे को खाली करने के साथ सफाई भी करवा रहा है। इसी सिलसिले में निगम अमले दुकानों के टीन , लकडिय़ों को मशीनों से तोड़ा। व्यापारियों का कहना था कि उन्होंने किराए पर लेकर दुकानें बनाई थी। इस बेतरतीब तोड़ फोड़ से मटेरियल के नुकसान की भरपाई का खर्च उन्हें देना पड़ेगा।


अन्य पोस्ट