रायपुर

नितेश शुक्ला का निधन
26-Oct-2025 7:48 PM
नितेश शुक्ला का निधन

रायपुर, 26 अक्टूबर। महामाया पारा निवासी नितेश अन्टू शुक्ला का निधन हो गया। वे स्वगीर्य पन्ना लाल शुक्ला के पुत्र, जयेश शुक्ला के बड़े भाई एवं शीबू शुक्ला के भतीजे थे। उनका अन्तिम संस्कार मारवाड़ी मुक्ति धाम में किया गया। वे महामाया मंदिर न्यास समिति के सदस्य  शिबू बिहारी शुक्ला के भतीजे थें। मंदिर व्यवस्थापक पं विजय कुमार झा न्यास समिति  सदस्यों ने दिवंगत  के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है।


अन्य पोस्ट