रायपुर
साईंस कॉलेज हास्टल में बलवा, 4 और गिरफ्तार
18-Oct-2025 6:26 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 18 अक्टूबर। सप्ताह भर पहले साईंस कॉलेज छात्रावास में घुसकर बलवा करने वाले फरार 4 और युवकों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इनके नाम रोशन वागिरे (19)शिव मंदिर के पास कोटा महंत तालाब, अरबान खान उर्फ टिन्टू (18)मंहत तालाब कृष्णा नगर कोटा, मनीष तिवारी (20) कृष्णा नगर कोटा थाना, हाफिजुद्दीन उर्फ फैज(19)संजय नगर गौसिया चौक थाना टिकरापारा। उनके छह साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


