रायपुर
डेढ़ दर्जन मामलों के बदमाश को जिला बदर करने लोगों का थाना घेराव
07-Oct-2025 9:09 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 अक्टूबर। मुजगहन थाने का इलाके के रहवासियों ने मंगलवार दोपहर घेराव किया । सैकड़ों लोग तरुण रात्रे नामक बदमाश के आतंक से परेशान होकर थाने के सामने जा बैठे। तरूण मुजगहन के साथ माना थाने का भी निगरानी बदमाश है।इसके खिलाफ इन थानों में करीब 17 से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज है ।
हर गिरफ्तारी के बाद जेल से छुटकर वापस आने पर ग्रामीणों से मारपीट करता है।
चाकू तलवार लेकर पूरे गैंग के साथ भटगांव समेत कई गांवों में रंगदारी वसूलता है ।
ग्रामीण उसे जिलाबदर करने की मांग कर रहे हैं।थाने में प्रदर्शन के बाद सभी से गृहमंत्री निवास के लिए ग्रामीण रवाना हुए।बदमाश तरुण की बदमाशी का ष्टष्टञ्जङ्क फुटेज आया सामने आया। इसे लेकर सभी गृहमंत्री से शिकायत करेंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


