रायपुर

मुख्य सचिव अभी भी जैन और विकास शील मनीला में
03-Oct-2025 7:31 PM
मुख्य सचिव अभी भी जैन और विकास शील मनीला में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 अक्टूबर। 1994 बैच के आईएएस विकास शील को मुख्य सचिव का कार्यभार संभाले चार दिन हो चुके हैं। लेकिन सरकारी वेबसाइट में अब तक संशोधन नहीं किया जा सका है। 1 सितंबर के अनुसार जीएडी आनलाइन सीजी में अभी भी अमिताभ जैन को मुख्य सचिव और विकास शील की पदस्थापना  मनीला फिलीपींस में  बता रहा है। श्री शील, करीब पखवाड़े भर पहले ही मनीला से कार्यमुक्त हो कर देश और फिर रायपुर लौट आए थे। उनकी पदस्थापना के बाद 14 अन्य आईएएस अफसरों के तबादले भी किए गए थे लेकिन उनकी सूची भी अपडेट नहीं की जा सकी है। वैसे यह भी बता दें कि यह वेबसाइट तीन दिनों तक एरर दर्शाने के बाद आज सुबह सुधार के बाद शुरू हुई। लेकिन दोपहर बाद यह फिर से टेक्निकल एरर से घिर गया।


अन्य पोस्ट