रायपुर
कुलवंत कौर हंसपाल का निधन
26-Sep-2025 5:15 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 26 सितंबर। गुरू गोबिन्दनगर (राजातालाब) रायपुर निवासी कुलवंत कौर हंसपाल (71) पत्नी स्व. स. निर्मलप्रताप सिंह हंसपाल का रात में एम्स में निधन हो गया। वे सुरेन्द्र सिंह हंसपाल की भाभी, गगनदीप सिंह हंसपाल प्रदेश कार्यालय प्रभारी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की माताजी थी। उनका देवेन्द्रनगर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


