रायपुर
उरकुरा में बिजली खंभा के नीचे जुआ खेल रहे सात गिरफ्तार , 28 हजार जब्त
24-Sep-2025 7:54 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 24 सितंबर। खमतराई पुलिस ने उरकुरा बिजली खंभा के नीचे और ब्रम्हदेईपारा में जुआ खेलते 7 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनसे 28300 रूपए एवं ताशपत्ती जप्त कर धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम का अपराध दर्ज किया। इनमें बबलू राठौर 22 बीरगांव ,बिरजू महतो 40 रामेश्वर नगर भनपुरी, पटेल कुमार 40 न्यू आनंद नगर भनपुरी ,संजू निषाद 25 बेंदरी उरला राजेश साहू 30,टिकेन्द्र पटेल 25 ,धर्मेन्द्र साहू 22 सभी ब्रम्हदेईपारा निवासी हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


