रायपुर
नाबालिग बालिका से अनाचार दो युवक जेल भेजे गए
22-Sep-2025 7:19 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 सितंबर। खरोरा पुलिस ने नाबालिग बालिका से अनाचार करने वाले दो युवकों को धारा:- 65(1), 3(5) क्चहृस् ,04,06 पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। इनसे घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई है।
इस घटना की रविवार को महिला थाना रायपुर से केस डायरी प्राप्त होने पर असल मिली थी। पीडि़ता उपचार्थ मेकाहारा रायपुर में भर्ती है। महिला पुलिस अधिकारी को दिए बयान और परीक्षण रिपोर्ट एवं पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर पूर्णेन्दु धीवर उर्फ जस्सी 20 लोकेश कुमार यादव उर्फ लल्ला 20 दोनों फरहदा खरोरा निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।ो
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


