रायपुर

चौंकिएगा नहीं..!
11-Sep-2025 6:19 PM
चौंकिएगा नहीं..!

रायपुर, 11 सितंबर। चौंकिएगा नहीं..!यह गांव की नहीं राजधानी के भांठा गांव चौक की तस्वीर है। अगस्त के पहले सप्ताह आई बाढ़ नुमा बारिश के बाद से सडक़ की हालत  ऐसी ही बनी हुई है। पैदलवाले और वाहन वाले दोनों ही हिचकोले खाने मजबूर  हैं। गड्ढों से बचने के चक्कर में रफ्तार धीमी करने पर घंटे रोज जाम भी लगता है।


अन्य पोस्ट