रायपुर
डस्टबीन नहीं रखने वाले लाखे नगर के 8 कपडा दुकानों पर जुर्माना
03-Sep-2025 8:34 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 3 सितम्बर। निगम जोन 5 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जनशिकाय। पर लाखे नगर में 8 कपडा दुकानों ा निरीक्षण किया। इस दौरान किसी भी कपडा दुकान में डस्टबीन नहीं मिला। इस पर 5000 रू. जुर्माना किया। जोन स्वास्थ्य अधिकारी सन्दीप वर्मा स्वच्छता निरीक्षक दिलीप साहू, प्रेम मानिकपुरी, दिलीप भारती ने यह कार्रवाई की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


