रायपुर
जाम रोजाना का ...
01-Sep-2025 7:39 PM
तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 1 सितंबर। यह संतोषी नगर बोरियाखुर्द सडक़ है। जहां ऐसा जाम आम हो चुका है। लोगों का कहना है कि इस सडक़ से 16-20चक्के वाले ट्रेलर या बड़े मालवाहक ट्रकों के गुजरने के बाद ऐसे हालात से घंटे भर जूझना पड़ता है। बड़े मालवाहक शहर में नो एंट्री टाइम में घुस आते हैं। ट्रैफिक, और टिकरापारा थाना पुलिस इन्हें रोक नहीं पा रही।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


