रायपुर
पास्टर ने पति से परेशान महिला से रेप किया
30-Aug-2025 5:27 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 30 अगस्त। एक शादीशुदा पास्टर हिमांशु सागर ने शादीशुदा महिला से रेप को अंजाम दिया है। पास्टर ने महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया है। आरोपी पास्टर कचना और सड्डू क्षेत्र में मसीही धार्मिक कार्यक्रम करता था। टिकरापारा पुलिस के अनुसार महिला अपने पति से होने वाले विवाद को लेकर परेशान थी। हिमांशु ने महिला को अपनी बातों में फंसाकर सब कुछ ठीक कर देने का भरोसा दिया। और महिला के साथ रिश्ते बनाए। महिला को जब यह पता चला कि पास्टर शादीशुदा है और उसे धोखा दे रहा तो उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


