रायपुर

कृष्णा राव का निधन
28-Aug-2025 7:16 PM
कृष्णा राव का निधन

रायपुर, 28 अगस्त।  टाटा कृष्णा राव का गुरुवार सुबह उर्मिला अस्पताल, भाटागांव में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनकी अंत्येष्टि 29 अगस्त को सुबह 10 बजे खमतराई मुक्ति धाम में की जाएगी। वे रेल कर्मी टाटा श्रीनिवास राव और टाटा बाबू राव के चाचा थे।


अन्य पोस्ट