रायपुर

चिकन दुकान सील
26-Aug-2025 9:15 PM
चिकन दुकान सील

रायपुर, 26 अगस्त। जोन क्रमांक 6  की टीम ने भाठागांव में शराब भट्टी के पास मोनू चिकन दुकान खुली मिली. सम्बंधित मोनू चिकन दुकान को स्थल पर तत्काल बन्द करवाकर सील कर दिया। साथ ही सम्बंधित दुकान मोनू चिकन दुकान के संचालक  को भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए तत्काल 10  हजार रूपये का जुर्माना किया गया और प्राप्त जनशिकायत का नगर निगम जोन 6 स्वास्थ्य विभाग द्वारा त्वरित निदान किया गया।


अन्य पोस्ट