रायपुर

द्वितीय मुख्य परीक्षा, 10 वीं में 49 प्रतिशत और 12 वीं में 32 प्रतिशत उत्तीर्ण
20-Aug-2025 8:01 PM
द्वितीय मुख्य परीक्षा, 10 वीं में 49 प्रतिशत और 12 वीं में 32 प्रतिशत उत्तीर्ण

रायपुर, 20 अगस्त।  माशिमं ने 10-12 वीं द्वितीय मुख्य परीक्षा 2025 के नतीजे आज घोषित कर दिए हैं।  विद्यार्थी नतीजे मंडल की वेबसाइट पर रोलनंबर डालकर देख सकते हैं। 10 वीं में बैठे 34059 विद्यार्थियों में से 46त्न यानी 16747 उत्तीर्ण हुए हैं। इसी तरह से 12 वीं में 37527 में से 32% यानी  12065 उत्तीर्ण हुए हैं।


अन्य पोस्ट