रायपुर

22 को श्रीकृष्ण की छठ्ठी
19-Aug-2025 7:19 PM
22 को श्रीकृष्ण की छठ्ठी

रायपुर, 19 अगस्त। छत्तीसगढ़ प्रगतिशील यादव महासंघ की महिला इकाई प्रयासम  शुक्रवार 22अगस्त को श्रीकृष्ण कन्हैया की छठी का धूमधाम से आयोजन कर रही है। कार्यक्रम त्रिमूर्ति चौक, सुंदर नगर रायपुर में शाम 4बजे से होगा । कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती अरुणा श्रीकांत यादव ने बताया कि सभी सदस्य महिलाओं के लिए ड्रेस कोड गुलाबी रंग के परिधान होगा।इस मौके पर रास लीला का मंचन करेंगी।


अन्य पोस्ट