रायपुर

80 वर्ष बाद अतिरिक्त पेंशन वृद्धि, अब एक महीने का अधिक लाभ मिलेगा
18-Aug-2025 8:26 PM
80 वर्ष बाद अतिरिक्त पेंशन वृद्धि, अब एक महीने का अधिक लाभ मिलेगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 अगस्त। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ ने 80 वर्ष पूरी होने की तिथि माह से ही अतिरिक्त पेंशन वृद्धि की मांग को सरकार ने आखिर पूरी कर दी है. इस आदेश के लिए आभार जताते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से पेंशनरों की बहुप्रतीक्षित  2% प्रतिशत महंगाई राहत (डीआर) देने का मांग कैबिनेट में निर्णय लेकर पूरी करने का आग्रह किया है। प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने बताया है कि भारत सरकार के आदेश 2 सितम्बर 2008 का हवाला देकर केंद्र के समान छत्तीसगढ़ राज्य में भी 80 वर्ष की आयु पूरी होने बाद सेवानिवृति तिथि माह में ही 20त्न अतिरिक्त पेंशन वृद्धि देने का मांग किया था परंतु सरकार ने इस विषय पर कोई कार्यवाही लंबित रखा था।जो अब जाकर पूरी की गई है और अब पेंशनरों को एक माह पहले पेंशन वृद्धि का लाभ मिलेगा।

इसी बीच इसी विषय पर भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ ने केंद्र और राज्य सरकार के समक्ष नई मांग 65 साल की आयु पूरी होने के दिनांक से 5त्न अतिरिक्त पेंशन वृद्धि का लाभ देने रखी है। इस पर राज्य सरकार द्वारा की जा रही कार्यवाही से हम अनभिज्ञ है परंतु हमारी मांग पर राधामोहन सिंह कमेटी की सिफारिश सरकार को दे दी है उम्मीद है केंद्र सरकार इस पर शीघ्र निर्णय लेगी।

 


अन्य पोस्ट