रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 अगस्त। कांग्रेस ने भाजपा के हर घर तिरंगा यात्रा को नया प्रोपेगेंडा है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने आज कहा कि जिस आरएसएस जिसने 52 सालों तक अपने दफ्तर पर झंडा नहीं फहराया अब वो बीजेपी इसका प्रायश्चित करने ऐसे नए हथकंडे अपना रही है।
मस्जिदों में तिरंगा फहराने के आदेश को बैज ने यह एक राजनीतिक प्रोपोजेंडा बताया है।बैज ने वोट चोरी पर कहा कि मामला साफ हो चुका है,बीजेपी की सरकार में एक व्यक्ति का चार चार बूथों में नाम है। फर्जी वोटर कार्ड, एक घर में 80 वोटर्स, ये सब क्या है, सुप्रीम कोर्ट के हमारे साथी लड़ाई लड़ते आए हैं।आज हमारे नेता राहुल गांधी ने यह सच्चाई सामने है।
चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए लेकिन बीजेपी जवाब दे रही है। बीजेपी क्या चुनाव आयोग की प्रवक्ता है? बढ़ते अपराधों पर बैज ने कहा छत्तीसगढ़ में भाजपा नेताओं के अतिरिक्त आम नागरिक सुरक्षित नहीं है।ड्रग्स का मामला हो, या हत्या के मामले हो कोई सुरक्षित नहीं । भाजपा नेताओं की अपराधियों के साथ मिलीभगत है।
छग में मतदाता सूची का कांग्रेस ने शुरु किया परीक्षण
वोट चोरी के खुलासे पर बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के चुनाव से संदेह शुरू हुआ था ।हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव में संदेह और बढ़ा ।छत्तीसगढ़ में चुनाव के नतीजे अप्रत्याशित सामने आए ,यहां हमने मतदाता सूची का परीक्षण शुरू कर दिया है।


