रायपुर

एक्टिवा में शराब ले जा रहा कोचिया गिरफ्तार
10-Aug-2025 8:27 PM
एक्टिवा में शराब ले जा रहा कोचिया गिरफ्तार

रायपुर, 10 अगस्त। विधानसभा पुलिस ने ग्राम मांढर से एक शराब कोचिए को पकड़ा है। वह गांव की कच्ची रोड की ओर से बिना नम्बर एक्टिवा  शराब लेकर मेन रोड की ओर जा रहा था। पूछताछ में उसने अपना नाम गुलशन कुमार गेण्डरे 36  दोन्देखुर्द दुर्गापारा थाना विधानसभा बताया।  उसके पास से 200 पौवा देशी शराब एवं  बिना नंबर  एक्टिवा कुल कीमत 70,000/- रूपए जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज किया।


अन्य पोस्ट