रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 जुलाई। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के बीएससी कृषि (ऑनर्स) स्नातक पाठ्यक्रम में 12वीं परीक्षा के परिणामों के आधार पर प्रवेश दिया जा रहा। शासकीय एवं निजी महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के बीएससी कृषि (ऑनर्स) स्नातक पाठ्यक्रम में द्वितीय चरण की काउंसलिंग (स्पॉट काउंसलिंग) के बाद 556 रिक्त सीटों पर 12वीं परीक्षा के परिणामों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। बीएससी कृषि (ऑनर्स) स्नातक पाठ्यक्रम में उपलब्ध कुल 2015 सीटों में अब तक 1459 सीटों पर प्रवेश दिया जा चुका है और 556 सीटें रिक्त हैं। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी दवार 26 जुलाई की रात 11: 30 बजे तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट द्धह्लह्लश्चह्य://द्बद्दद्म1.ड्डष्.द्बठ्ठ पर पंजियन कराया गया था।ऑफलाइन दस्तावेजों का सत्यापन कृषि महाविद्यालय रायपुर में 28 एवं 29 जुलाई को किया जाएगा। 30 जुलाई को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों की प्रावीण्य सूची अपलोड की जाएगी। 31 जुलाई से 2 अगस्त तक अभ्यर्थियों को सीट आबंटन व फीस जमा करने कृषि महाविद्यालय रायपुर में उपस्थित होना होगा। काउंसिलिंग संबंधित दिशा-निर्देशों की अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट 222.द्बद्दद्म1.ड्डष्.द्बठ्ठ का अवलोकन कर सकते हैं। इस अवधि में पंजीयन करने वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित नियमों के तहत प्रावीण्यता के आधार पर उपरोक्त पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा। मेरिट लिस्ट 30 को: निजी महाविद्यालयों में प्रबंधन सीटों पर प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आज से 3 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।