रायपुर

वैदिक ग्रुप की एमडी सैय्यद सलमा का हुआ सम्मान
रायपुर, 26 जुलाई। अनुग्रह रेजिडेंसी गोंदवारा में अनुग्रह वर्किंग वुमन टीम ने सावन हरेली तीज़ पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया जिसमें 60 महिलाओं ने भागीदारी निभाई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
महिलाओं ने अपने हुनर को पेश किया डांस कामेडी मनोरंजन हंसी मजाक ठिठोली करते हुए क ई महिलाओं ने सावन पर गीत पेश किए इस अवसर पर चीफ़ गेस्ट वैदिक न्यूज नेटवर्क चैनल वैदिक ग्रुप की एम डी सैय्यद सलमा का सम्मान किया गया, इसके साथ साथ देविका छतरी ह्यूमन राइट्स डिस्टिक प्रेसिडेंट भानु प्रिया रेड्डी रायपुर कोआर्डिनेटर न ई उड़ान जन सेवा फाऊंडेशन रितेश गुप्ता जी लव कुश फर्नीचर का आभार एवं सम्मान किया गया।
इस अवसर पर वैदिक ग्रुप की एम डी सैय्यद सलमा ने कहा कि हमारी संस्कृति ही हमें अपनों की सेवा का संदेश देती हमें ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहना चाहिए ऐसे आयोजन से हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता है अनुग्रह वर्किंग वुमन टीम ने बड़ी उत्सुकता से इस आयोजन को कामयाब बनाया।
रेजिडेंसी गोंदवारा में अनुग्रह वर्किंग वुमन टीम ने सावन हरेली तीज़ पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया जिसमें 60 महिलाओं ने भागीदारी निभाई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
महिलाओं ने अपने हुनर को पेश किया डांस कामेडी मनोरंजन हंसी मजाक ठिठोली करते हुए क ई महिलाओं ने सावन पर गीत पेश किए इस अवसर पर चीफ़ गेस्ट वैदिक न्यूज नेटवर्क चैनल वैदिक ग्रुप की एम डी सैय्यद सलमा का सम्मान किया गया, इसके साथ साथ देविका छतरी ह्यूमन राइट्स डिस्टिक प्रेसिडेंट भानु प्रिया रेड्डी रायपुर कोआर्डिनेटर न ई उड़ान जन सेवा फाऊंडेशन रितेश गुप्ता जी लव कुश फर्नीचर का आभार एवं सम्मान किया गया।
इस अवसर पर वैदिक ग्रुप की एम डी सैय्यद सलमा ने कहा कि हमारी संस्कृति ही हमें अपनों की सेवा का संदेश देती हमें ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहना चाहिए ऐसे आयोजन से हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता है अनुग्रह वर्किंग वुमन टीम ने बड़ी उत्सुकता से इस आयोजन को कामयाब बनाया।