रायपुर
इजरायल के नवाचार को शहरी जीवन और सुरक्षा में एकीकृत किया जा सकता यात्रा से लौटी महापौर ने कहा
20-Jul-2025 7:14 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 20 जुलाई। महापौर श्रीमती मीनल चौबे इजरायल की यात्रा से लौट आईं हैं। मीनल चौबे ने कहा है कि इजरायल में इजरायल की तकनीकी श्रेष्ठता, विशेषकर उनके म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन और मुनि एक्सपो में प्रदर्शित उच्च तकनीकी मशीनें चकित किया। जो यह दर्शाता है कि कैसे नवाचार को शहरी जीवन और सुरक्षा में एकीकृत किया जा सकता है। इस दौरान इजऱायल के प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने को भी मिला.विदेश मंत्री,इजऱायल में अमेरिकी राजदूत और स्थानीय सरकार ने आपातकालीन प्रक्रिया और सामुदायिक विकास में अपने अनुभवों को साझा किया। यह जानकर ख़ुशी हुई कि कैसे वे युद्ध के माहौल में भी नागरिकों के जीवन को सामान्य बनाये रखने का प्रयास कर रहे हैं. यात्रा के दौरान, ऐतिहासिक शहर जेरुसलम के भ्रमण किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे