रायपुर

लूटेरों ने मोबाइल-बाइक लूटा
26-Jun-2025 7:25 PM
लूटेरों ने मोबाइल-बाइक लूटा

रायपुर, 26 जून। अलग-अलग घटनाओं में मोबाइल लूट के साथ बाइक चोरी कर लिए गए। मिली जानकारी के अनुसार खपराभ_ी लोधी पारा पंडरी निवासी धनेश्वर साहू (19) सोमवार तडक़े पैदल जा रहा था। शक्ति नगर रोड पर विठ्ठल अस्पताल के पास पीछे से आए स्कूटी सवार तीन लडक़े धनेश्वर के हाथ से  मोबाइल लूट कर भाग गए। धनेश्वर ने कल मोवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।  सोमवार आधी रात अवंति विहार कविता नगर निवासी स्वयं जैन के घर दीवार कूदकर घुसे चोरों ने आलमारी में रखा कैमरा, चांदी के सिक्के, सीसीटीवी कैमरे हार्ड डिस्क चोरी कर गए।

इधर अछोला कुम्हारी निवासी कौशल यादव की बाइक सीजी 07 पीडी 5280, महोबा बाजार स्थित बिग बास्केट शो रूम के पास से चोरी कर ली गई।

इसी तरह से विकास नगर गुढियारी निवासी मनोज कुमार साहू की बाइक सीजी 04-एनके 9130 अशोक  नगर में राजदीप स्कूल के पास से चोरी कर ली गई। नेवरा के वार्ड 17 निवासी विजय कुमार गांधी की बाइक सीजी 04-एनवाय 8661 शराब दुकान के सामने से पार कर दी गई। पुलिस ने सभी मामले धारा 309-4, 331-4,305, 303-2 के तहत दर्ज कर लिए हैं।


अन्य पोस्ट