रायपुर
कबीर पान भंडार दुकान सील, नशे का सामान बेच रहा था
20-Jun-2025 6:39 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 जून। कृष्णा टाकीज समता कॉलोनी के पास स्थित कबीर पान भंडार दुकान में आज आजाद चौक पुलिस की टीम ने छापा मारा । वहां नशीले पदार्थ का कारोबार चलते पाया गया। पुलिस की सूचना पर जोन 7 कमिश्नर राकेश शर्मा के निर्देश पर उप अभियंता नगर निवेश सुश्री रूचिका मिश्रा की उपस्थिति में पान दुकान को तत्काल सील किया गया।
इससे पहले 16 जून को समता कॉलोनी के ही पास स्थित हांडीपारा में एक किराना दुकान में रायपुर की आबकारी टीम के द्वारा छापेमारी कार्यवाही की गई। मौके पर आरोपी कन्हैयालाल लूलिया की किराना दुकान से मध्यप्रदेश प्रान्त की 10 नग ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की, 4 नग रॉयल स्टैग व्हिस्की तथा 01 नग रॉयल चौलेंज व्हिस्की कुल 15 नग बोतल अवैध मदिरा मात्रा 11.25 बल्क लीटर जब्त की गई थी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


