रायपुर

रेलवे टिकट काउंटर अब प्लेटफार्म 7 के बाहर
17-Jun-2025 6:15 PM
 रेलवे टिकट काउंटर अब प्लेटफार्म 7 के बाहर

रायपुर, 17 जून। 16 जून, रायपुर स्टेशन के गुढिय़ारी साइड स्थित आरक्षित एवं अनआरक्षित टिकट काउंटर 17 जून को 15 बजे शिफ्ट होंगे। यह काउंटर प्लेटफार्म नंबर 7 के बाहर पार्किंग के पास शिफ्ट होगा यात्री 18 जून से यथावत आरक्षित एवं अनआरक्षित  अस्थाई टिकट काउंटर से टिकट प्राप्त कर सकेंगे। रायपुर स्टेशन पर चल रहे स्टेशन रीडेवलपमेंट कार्यों के कारण ऐसा किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट