रायपुर
जयदीप सिंह एडीजी के लिए इंपैनल
15-Jun-2025 7:41 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 जून। नियुक्तियों संबंधी कैबिनेट कमेटी ने देश भर के 38 आईपीएस अफसरों को केंद्रींय सुरक्षा बलों और और अन्य एजेंसियों में एडीजी,समकक्ष पदों के लिए इंपैनल किया है। इनमें वर्ष 1995,96,और 97 बैच के अफसर शामिल हैं। इनमें छत्तीसगढ़ कैडर के जयदीप सिंह (97) भी शामिल हैं। वे वर्तमान में आईबी में प्रतिनियुक्ति पर है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे