रायपुर
नेचुरल उद्घाटन ...
13-Jun-2025 9:05 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
यह कचहरी के निकट नये सिरे से सौंदर्यीकृत आक्सीजोन चौक की है। इसे निगम की दोनों ही परिषदों ने बनाया। पिछली सभा ने दो वर्ष पूर्व भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान इसे नया स्वरूप दिया था। वन भैंसें की लौह प्रतिकृति स्थापित कर टाइल्स लगाया था, फिर घास बिछाई गई। और अब नई सभा ने घास उखाडक़र ग्रेनाइट लगवाया। अब यह स्थल उद्घाटन का इंतजार कर रहा है। फीता कटने के इंतजार में वनभैंसा में लगा फटते जा रहे पालिथीन से झांकता नजर आने लगा है। तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


