रायपुर

सीजी एमपी के 39 इनकम टैक्स इंस्पेक्टर्स के तबादले
12-Jun-2025 7:55 PM
सीजी एमपी के 39 इनकम टैक्स इंस्पेक्टर्स के तबादले

रायपुर, 12 जून। सीजी/एमपी के प्रधान आयकर आयुक्त ने संयुक्त वृत्त के 39 इंस्पेक्टर्स के तबादले किए हैं। इनमें कमलकांत साहू सीआईटी टीडीएस भोपाल रायपुर से डीआईटी आईएंडसीआई भोपाल रायपुर,खिरौद भोई सीसीआईटी इंदौर रायपुर से सीआईटी आडिट रायपुर भेजे गए हैं। क्षमानिधि बेहरा सीसीआईटी इंदौर रायपुर से सीआईटी आडिट रायपुर, मुक्तिप्रकाश केरकेट्टा डीआईटी आईसीआई रायपुर से सीसीआईटी इंदौर रायपुर पदस्थ किए गए हैं। सभी को 17 जून तक कार्य मुक्त कर 20तक ज्वाइन करना होगा।


अन्य पोस्ट