रायपुर

पीछे मुडक़र देखने के विवाद पर युवक के साथ मारपीट
05-Jun-2025 6:36 PM
 पीछे मुडक़र देखने के विवाद पर युवक के साथ मारपीट

रायपुर, 5 जून। पीछे मुडक़र देखने, शराब  न पिलाने और घरेलू विवाद पर गाली-गलौच मारपीट की घटनाएं हुई। डबरा पारा चूना भट्टी निवासी कमलेश साहू के साथ  कल रात 8.30 बजे कुम्हार पारा में मारपीट हुई। लल्ला,रहबर,किशन साहू, राजाऔर अन्य ने महज इस बात पर कि कमलेश ने उन्हें पीछे देखा था गाली-गलौच कर हाथ मुक्के से मारपीट की। कमलेश ने रात गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। श्याम नगर में कपूर होटल के पास कल शाम शंकर यादव ने ईश्वर सपहा को शराब पिलाने कहा। ईश्वर के मना करने पर उसने गाली-गलौच कर मारपीट की।रिंग रोड 2 भनपुरी निवासी पूजा बंजारे के साथ घरेलू विवाद पर मयंक, भारती कोसले पवन ने मारपीट की। आरंग ने मुंह मेला निवासी रैजुद्दीन ने भी घरेलू विवाद पर अपने पिता बदरूद्दीन से गाली-गलौच कर हाथ मुक्के और डंडे से मारपीट की। पुलिस ने धारा 296,115-2,351-2 के तहत मामले दर्ज कर लिए हैं।


अन्य पोस्ट