रायपुर
पास्ट्रेट कोर्ट के नए भवन का लोकार्पण कल
04-Jun-2025 9:07 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 4 जून। छत्तीसगढ़ डायसिस कोर्ट व पास्ट्रेट कोर्ट के नए भवन का लोकार्पण 5 जून को शाम साढ़े पांच बजे किया जाएगा। छत्तीसगढ़ डायसिस की बिशप डॉ. सुषमा कुमार व सचिव नितिन लारेंस प्रार्थना के द्वारा इसका प्रारंभ करेंगे।
इसी तरह बिशप कुमार, सचिव लारेंस व पर्यावरणविद संरक्षण प्रमुख नीलम सिंह सालेम स्कूल के नए विंग और विशाल स्टेज का भी लोकार्पण गुरुवार को शाम 6 बजे स्कूल परिसर में करेंगे। मंच का नामकरण अहिल्या देवी होलकर के नाम पर किया जाएगा। इस मौके पर इस माउस पर सीएनआई के वरिष्ठ स्वर्गीय पादरी पॉल प्रियनाथ की आत्मशांति के लिये प्रार्थना की जाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे