रायपुर

जैसिंघ चेम्बर के कार्यकारी अध्यक्ष
31-May-2025 7:25 PM
 जैसिंघ चेम्बर के कार्यकारी अध्यक्ष

रायपुर, 31 मई। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इसमें सभी पदाधिकारी गण को प्रमाण पत्र सौंपे गए ।चैंबर अध्यक्ष सतीश थोरानी महामंत्री अजय भसीन कोषाध्यक्ष निकेश बरडिया ने  संबोधित किया। कार्यकारी अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने कहा चैंबर में जो दायित्व मिला है उसका में सच्ची लगन से कार्य करूंगा ।विक्की लोहाना सुनील कुकरेजा तेजकुमार बजाज दीपक रामनानी धनेश मटलानी रितेश वाधवा निलेश तारवानी चंदन जैसिंघ प्रणीत सुंदरानी कपिल तारवानी गौतम रेलवानी आशीष वासवानी सुनील वाधवा ने  भी पदाधिकारी बनने में खुशी जताई।


अन्य पोस्ट