रायपुर
घर से 24 लीटर शराब ज़ब्त
29-May-2025 7:50 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 29 मई। ग्राम भैसा के निकट ग्राम चिंगरिया थाना खरोरा में आबकारी टीम जिला नेलीलाधर प्रसाद डहरिया के मकान से 136 नग देशीशराब 24.48 बल्क लीटर ज़ब्त कियाहै ।आरोपी मौक़े से फऱार हो गया ।आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।आरोपी की खोजबीन कर गिरफ़्तार करने की कोशिश की जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे