रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 मई। यूपीएससी प्रीलिम्स 2025 के जनरल स्टडीज पेपर कठिन, लंबा और पेचीदा बताया गया। समय की कमी के कारण आखिरी के सवालों तक पहुंचने में उन्हें कठिनाई महसूस हुई। पहले पेपर को अपनी उम्मीदों के विपरीत मानते हुए दूसरे पेपर से कई अभ्यर्थी क्विट कर गए। इस परीक्षा में रायपुर के 28 केंद्रों में पंजीकृत 10053? मे से 5867 ही बैठते । इनमें कुछ अभ्यर्थियों ने प्रश्नों का आंकलन किया है। जो यहां प्रस्तुत है-
1- प्राचीन इतिहास और राजनीति- इन सेक्शंस के प्रश्न अपेक्षाकृत सीधे और स्कोरिंग थे. जिन उम्मीदवारों के कॉन्सेप्ट क्लियर थे, उनके लिए यह आसान रहा होगा।
2- आधुनिक इतिहास विषय परिचित थे, लेकिन प्रश्न पेचीदा और व्याख्यात्मक थे, जिससे विषय की गहरी समझ की आवश्यकता थी।
3- भूगोल- स्टैटिक सेक्शन आसान से मध्यम स्तर का था, जो बेसिक कॉन्सेप्ट्स पर केंद्रित था. हालांकि, मैप आधारित प्रश्न कठिन थे. खास तैयारी करने वाले ही इसे अटेंप्ट कर पाए होंगे.
4- पर्यावरण- प्रश्न विशेष रूप से लंबे थे, जिन्होंने न केवल ज्ञान बल्कि समझ और धैर्य की भी परीक्षा ली.
5- विज्ञान और प्रौद्योगिकी: यह सेक्शन चुनौतीपूर्ण था. इसमें कम ज्ञात विषयों पर ध्यान केंद्रित किया गया था, जिन्हें आमतौर पर नियमित तैयारी के दौरान नजरअंदाज कर दिया जाता है.
6- करेंट अफेयर्स- वर्तमान घटनाओं का महत्व स्पष्ट था, न केवल सीधे प्रश्नों के माध्यम से बल्कि थीमेटिक फ्रेमिंग में भी।
यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2025 में शामिल हुए उम्मीदवारों की मानें तो प्रश्नों का सही संतुलन बनाया गया था. इसमें इतिहास, राजनीति विज्ञान, पर्यावरण, अर्थव्यवस्था और करेंट अफेयर्स जैसे सेक्शंस से अच्छे स्तर के प्रश्न पूछे गए थे। कुछ उम्मीदवारों ने बताया कि इस साल करेंट अफेयर्स पर कम फोकस किया गया था। उसके बजाय पॉलिटी और पर्यावरण जैसे स्टैटिक विषयों से ज्यादा सवाल पूछे गए थे।कई उम्मीदवार शिफ्ट 2 पेपर को लेकर स्ट्रेस में भी नजर आए।
प्रीलिम्स 2025 की आंसर की और विस्तृत एनालिसिस कुछ दिनों में ह्वश्चह्यष्.द्दश1.द्बठ्ठ पर जारी होने की संभावना है। यूपीएससी प्रीलिम्स पेपर 2 यानी ष्टस््रञ्ज क्वॉलिफाइंग पेपर है. इसमें 33 प्रतिशत अंक हासिल करना जरूरी है।