रायपुर

मोबाइल रिपेयरिंग चार्ज और केबल वायर खींचने को विवाद पर गाली गलौज मारपीट
24-May-2025 8:19 PM
मोबाइल रिपेयरिंग चार्ज और  केबल वायर खींचने को  विवाद पर गाली गलौज मारपीट

रायपुर, 24 मई। मोबाइल रिपेयरिंग और डिस्क केबल वायर खींचने जैसे विवाद पर गाली गलौज मारपीट के मामले दर्ज किए गए । शुक्रवार को रवि भवन स्थित हर्ष मोबाइल शॉप में आसिफ नाम के लडक़े ने अपना मोबाइल रिपेयरिंग में दिया था। रात करीब 8बजे मोबाइल लेने गया तो अधिक  रिपेयरिंग चार्ज को लेकर पुष्कर टेकवानी से विवाद हुआ। इस पर आसिफ ने गाली गलौज कर धमकी दे हाथ मुक्के से मारपीट कर चोट पहुंचाया। पुष्कर ने गोलबाजार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया।

इसी तरह से बीएसयूपी कॉलोनी रायपुरा निवासी सुखमिन मानिकपुरी (42) ने नेमी साहू, भूषण साहू के खिलाफ घर घुसकर मारपीट गाली गलौज हाथ मुक्के से चोट पहुंचाने का अपराध दर्ज कराया । कल शाम  इनके बीच घर के उपर से  केबल डिस्क वायर खींचने को लेकर विवाद हुआ था। नेमी व साथी ने जबरन घर घुसकर मारपीट की। कृष्णा नगर गुढय़िारी निवासी नंदू, करण राहुल नागेश महेंद्र वंश नाम के युवकों ने पुरानी रंजिश पर सन्नी साहू के साथ  मारपीट कर किसी चीज से वार कर चोट पहुंचाया।  कल रात मर्लिन जयश्री विहार निवासी कमलेश्वर निर्मलकर ने संतोष निर्मलकर के साथ गाली गलौज मारपीट की।

कैलाश नगर खमतराई में अन्नी प्रेम नाम के युवकों ने कल देर रात शिवंग पांडे के साथ मारपीट की । पुलिस ने सभी मामले धारा 296,351-2,115-2,333, 351-3 ,3-5 के तहत दर्ज कर लिया है।


अन्य पोस्ट