रायपुर

सुकन्तीन निषाद का निधन
24-May-2025 7:54 PM
सुकन्तीन निषाद का निधन

रायपुर, 24 मई। रायपुर निवासी सुकन्तीन निषाद (68 वर्ष) का 22 मई को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार गृहग्राम महासमुंद जिला के सरायपाली विकासखंड के बरडीह गांव में 23 मई को किया गया।

वे स्व. चैतुराम निषाद की पत्नी व उषा, महेंद्र, सुरेंद्र की माता एवं प्रदीप कुमार पारकर की सास, मयंक  व कुणाल पारकर की नानी, तिष्या व युवान की दादी थीं। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गईं।


अन्य पोस्ट