रायपुर

गांव का संचालन, देखरेख ठीक से न करने को लेकर सरपंच से गाली गलौज मारपीट
23-May-2025 10:00 PM
गांव का संचालन, देखरेख ठीक से न करने को लेकर सरपंच से गाली गलौज मारपीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 मई। गांव का संचालन, देखरेख ठीक से न करने का  आरोप लगाते हुए सरपंच के बाद युवकों ने गाली गलौज मारपीट की। 

यह घटना खरोरा के सारागांव स्थित बुधवारी बाजार में शुक्रवार रात हुई। गांव के दो युवक किशन साहू, खोड़स वर्मा ने धन्ना धीवर , प्रदीप वर्मा से यह कहते हुए विवाद किया कि सरपंच हो और गांव का संचालन ठीक से नहीं कर रहे ।इस पर धन्ना के विरोध करने पर किशन और साथी ने गाली गलौज मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी । धन्ना ने रात रिपोर्ट दर्ज कराया।

वहीं इसी इलाके के ग्राम कोड़ापार निवासी गजाधर ओगपे, भूपेंद्र ओगरे और एक अन्य साथी ने भुवनेश्वर डहरिया के साथ पुरानी उधारी के लेनदेन को लेकर मारपीट की । खरोरा के ही असौदा गांव निवासी रितिक धृतलहरे  अंडा नाश्ते का ठेला लगाता है। कल शाम डोमू व 2 साथी वहां पहुंच कर शराब पीने लगे। रितिक के मना करने पर उन लोगों ने  गाली गलौज मारपीट कर ब्लेड से हमला किया। खरोरा पुलिस तीनों ही मामले धारा 296,115-2,351-2,3-5के  तहत दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

इधर राजधानी शहर के कचना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी कु.दिव्या लहरे के साथ नरसिंह बेहरा ने गाली गलौज मारपीट की। जगन्नाथ नगर पंडरी में घर की दीवार बनाने को लेकर हुए विवाद में शीबू बघेल, कम ली व अन्य मे मंजू सोनी के साथ गाली गलौज मारपीट की ।


अन्य पोस्ट