रायपुर

सावरकर वार्ड में 1.20 करोड़ के नए कार्य शुरु
22-May-2025 10:38 PM
सावरकर वार्ड में 1.20 करोड़ के नए कार्य शुरु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 मई। पूर्व  मंत्री रायपुर पश्चिम विधायक  राजेश मूणत ने वीर सावरकर नगर वार्ड  के  हीरापुर मिडिल स्कूल परिसर में कुदाल चलाकर 1 करोड़ 20 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से नए विकास कार्यों का भूमिपूजन  किया।   इस राशि से  हीरापुर में  सामुदायिक भवन निर्माण, वामनराव लाखे स्कूल हीरापुर में सरहदी दीवार निर्माण,रामजानकी मन्दिर के पास रंगमंच निर्माण कार्य, हीरापुर शासकीय मिडिल स्कूल में विविध विकास कार्य, अटारी केन्द्र में आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य के विविध नवविकास कार्य शीघ्र कराये जायेंगे।


अन्य पोस्ट